Posts

दतिया, नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया,समाज में अपराध की मुख्य वजह है नशा - सुदीप तिवारी*

शिवपुरी,10वाॅ, ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन गांधी पार्क मैदान में आयोजित किया गया ।

पोहरी,मध्य प्रदेश जन अभियान और हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान योग प्रशिक्षण हुआ संपन्न*

करैरा, पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ 3 स्मैकियों को मोटरसाइकिल एवं 2 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार।

करैरा,ट्रैक्टर से भूमि जोत कर आवेदक को सौंपा कब्जा।

दतिया,भजन आराध्य से जोड़ता है , हवन मन शुद्ध करता हैं ,डॉ.आलोक सोनी ‌

*पिछोर पुलिस द्वारा शराब माफियाओं पर रात मे दबीश देकर दो आरोपी के कब्जे से कुल 15 पेटी अवैध देशी शराब जप्त*

*करैरा पुलिस द्वारा पकडी मादक पदार्थ स्मैक 22 ग्राम एवं एक हीरो स्पलेन्डर के साथ आरोपी किया गिरफ्तार*

*शिवपुरी,दबा के साथ दैनिक जीवनशैली में सुधार ही रोगों को नष्ट करने का एकमात्र उपाय- पुलिस अधीक्षक।

*करैरा पुलिस द्वारा पकडी मादक पदार्थ स्मैक 50 ग्राम एवं एक पल्सर मो.सा. कुल कीमती 9 लाख रूपये आरोपी किया गिरफ्तार*

*दतिया,जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा बाल प्रगति संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी को किया गया सम्मानित*

करैरा, कांग्रेस का नारी सम्मान अभियान "सशक्त नारी समृद्ध नारी"

दतिया,शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में किया नशा मुक्ति के प्रति जागरूक। दतिया, खिलाड़ियों को शारीरिक मानसिक व्यायाम के साथी नशे से दूर रहना चाहिए :- सुदीप तिवारी*दतिया//खेल एवम् युवा कल्याण विभाग दतिया अधिकारी श्री अरविंद सिंह राणा जी के दिशा निर्देशन में शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे राजघाट कालोनी फील्ड हॉस्टल में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों में नशे के प्रति जागरूकता के विषय पर राजघाट कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बाल प्रगति संस्थान के संचालक एवं नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर ट्रेनर सुदीप तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड कैनाल डिप्टी कलेक्टर सनत पुरोहित उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक देवेंद्र सिंह द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही पधारे हुए अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय कराकर स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर सुदीप तिवारी द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि खिलाड़ियों का जीवन बेहद अनुशासनात्मक एवं मूल्यों पर आधारित होता है। खेल से जीवन में व्यक्ति टीम भावना के साथ कार्य करना एवं लोगों में सामंजस्य बिठाना सीखता है खिलाड़ियों को सदैव नशे आदि दुर्व्यशनों से दूर रहना चाहिए जिससे कि वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें जो कि खेल जीवन के लिए आवश्यक है। इस दौरान सनत पुरोहित द्वारा भी उपस्थित खिलाड़ियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सुदीप तिवारी द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं खिलाड़ियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्कार पाल, प्रवेश प्रजापति, लक्ष्य प्रताप सिंह, निहाल, नानू पुरोहित, ऋषभ श्रीवास्तव, दिनेश रायकवार, पिंटू लोधी, रंजीत झा, सुमित यादव आदि छात्र खिलाड़ी उपस्थित रहे।

शिवपुरी,स्पर्श त्रिपाठी ने किया स्कूल टॉप 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया।

करैरा,सीएम हेल्पलाइन 181 बनी मजाक, शिकायत बंद कराने का बना रहे दवा दबाव।

दतिया,जिले में पनप रहे फर्जी पत्रकारों के विरोध में पत्रकारों ने एसपी और जनसंपर्क अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

दतिया,योग एवं ध्यान को अपनाकर रहे निरोगी - डॉ सुशील प्रजापति ध्यान के माध्यम से व्यक्ति बड़े से बड़े मुकाम हासिल कर सकता है।

करैरा, युवा मंडल अध्यक्ष के बड़े भाई सोनू बिलैया रेलवे में क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद पर हुए चयनित।

करैरा,छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए छात्रों को कक्षा में मानसिक व भौतिक रूप से उपस्थित होना जरूरी है:

करैरा, ग्राम कारोठा,कदम सिंह का 13 वर्ष से लंबित पट्टा खसरे में दर्ज हुआ, जनसेवा अभियान के दौरान हुआ निराकरण।

करैर,नगर में 10:00 बजे के बाद नहीं बज सकेंगे डी.जे.टी आई शर्मा‌ शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश।