Posts

भितरवार पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को दबोचा

एक दिवसीय युवा संगम मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 5 मार्च को हाट बाजार नीलगंगा में आयोजित किया जाएगा*

त्रिकालदर्शी भगवान महाकालेश्वर जी ने महाशिवरात्रि के दूसरे दिन पुष्प मुकुट धारण कर भक्तों को दिये दर्शन**वर्ष में एक बार दोपहर में होने वाली भस्‍मार्ती देख भक्‍त हुए अभिभूत*

सचिव पद से हटे अनिल शर्मा, भोपाल मुख्यालय में पदस्थभोपाल | म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने अनिल शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी और प्रभारी सचिव, कृषि उपज मंडी समिति, डबरा, के स्थानांतरण आदेश को निरस्त कर दिया है। अब उन्हें भोपाल मुख्यालय में अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रहने वाले महाकाल ग्रुप डबरा के लाडले युवराज जितेंद्र गुप्ता अपने जीवनसाथी नेहा गुप्ता* के साथ। उनकी शादी की सालगिरह के शुभ अवसर पर ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं!

करैरा ,बीटो शुगर क्लिनिक का उद्घाटन नगरिया मेडिकल कॉलेज रोड पर किया गया ,150 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार।