Posts

करेरा, सब जेल ‌को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र,सब जेल करेरा बनी आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली पहली सब जेल।

करेरा पुलिस सहायता केंद्र पर जैन समाज के आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने मुंडन कराकर किया विरोध प्रदर्शन ।

करेरा, MRC classes , की द्वितीय शाखा के सफलतम ‌प्रथम, 1वर्ष, पूर्ण होने पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया ।

*करैरा,गहोई वैश्य महिला मंडल द्वारा तुलसी पूजन दिवस के शुभ अवसर पर 25 व 26 दिसंबर को गहोई धर्मशाला में महिला एवं बाल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई*

करेैैरा ग्रहस्त संत स्वर्गीय श्री दयाराम बिलैयाजी की 15,वी पुण्यतिथि पर निशुल्क जांच स्वास्थ्य, परीक्षण, शिविर, का आयोजन किया गया। करेैैरा ग्रहस्त संत स्वर्गीय श्री दयाराम बिलैयाजी की 15,वी पुण्यतिथि पर निशुल्क जांच स्वास्थ्य, परीक्षण, शिविर, का आयोजन किया गया। करेैरा रामराजा गार्डन में करेैरा के जाने-माने समाजसेवी श्री भोगीलाल बिलैया जी के पिताजी स्वर्गीय श्री दयाराम बिलैया जी की 15 वी पुण्यतिथि पर ग्वालियर से आए डॉक्टरों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन करेैरा के समाजसेवी भोगीलाल बिलैया जीके मार्गदर्शन में उनके सुपुत्र विजय कुमार बिलैया विकास बिलैया द्वारा सीमा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर द्वारा एक दिवसीय मु्फ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 16 ,12 ,2022 को रामराजा मैरिज गार्डन में किया गया जिसमें लगभग 1500.लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण जॉच करवा कर लाभ प्राप्त किया एवं परीक्षण को लेकर ग्राम वासियों में काफी उत्साह देखा गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइटीबीपी करेैरा के डीआईजी सुरेंद्र खत्री ,विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक, प्रागी लाल जाटव, नगर पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती शारदा रावत, जनपद उपाध्यक्ष, कु, शिवानी यादव, गहोई समाज के अध्यक्ष, द्वारका प्रसाद निखरा, महिला मंडल अध्यक्ष श्वेता नगरिया, गहोई युवा जागृति परिषद के अध्यक्ष रानू बिलैया, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद बेड़र, प्रमोद भारती, कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्री प्रसाद नगरिया जी द्वारा की गई मंच संचालन सतीश श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट सतीश बिलैया द्वारा किया गया। इस मौके पर करेरा नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार राजेंद्र गुप्ता भाजपा मीडिया प्रभारी केपी यादव पत्रकार हेमंत शर्मा संजीव जोशी एवं संजीव साहू उपस्थित रहे

करैरा//शिक्षा विभाग में क्रॉस चेकिंग के अंतर्गत विकासखंड करैरा के 5 संस्थाओं का कियाआकस्मिक निरीक्षण करैरा// जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर के निर्देशन में पूरे जिले में क्रॉस चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।उसी क्रम में विकासखंड करेरा में नरवर के निरीक्षण दल द्वारा क्रॉस चेकिंग की गई ।जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव अग्रवाल बीआरसीसी प्रदीप अवस्थी, बीएसी भगवान दास कुशवाह एवं सैयद कामिल अली ने ब्लॉक करेरा के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल करेरा,एकीकृत विद्यालय सिलानगर,प्राथमिक विद्यालय नारही,प्राथमिक विद्यालय अनाज मंडी सीएम राइज स्कूल करेरा एवं अशासकीय हायर सेकेंडरी के के मेमोरियल स्कूल करैरा शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालयों के नियमित संचालन एवं वेग पॉलिसी को दृष्टिगत रखते हुए निरीक्षण किए गए।जिसमें दल प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय विधिवत संचालित मिले। बच्चों की बैग भी चेक किए गए जिसमें निर्धारित भजन पाया गया।शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित बालसभा चल रही थी, जिसमें हमारी टीम द्वारा बच्चों से सवाल पूछे गए एवं उचित मार्गदर्शन भी दिए। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303