पोहरी,मध्य प्रदेश जन अभियान और हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान योग प्रशिक्षण हुआ संपन्न*

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड पोहरी जिला शिवपुरी*आज दिनांक तीन दिवस छर्च सेक्टर क्र •3  के ग्राम सालोदा और सरजापुर  मे एकात्म अभियान  के अंतरगत ,*हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान* अभियान मे लोगो को ध्यान के बारे मे हार्टफुलनेस संस्था श्रीमती राजमाला तंवर  श्रीमती मधु अग्रवाल ,  अग्रवाल  सर के द्वारा सफाई,प्रर्थना और ध्यान कराया और जैविक खेती और चंदन की खेती के बारे में बताया गया इस अवसर पर *नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रसफुटन समिति सालोदा से संस्था प्रभारी - सुनील शर्मा और सह प्रभारी आषीस शर्मा, आशाराम  कुशवाह*  और MSW एवं BSW छात्र और ग्रामीण उपस्थिति रहे।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303