दतिया,भजन आराध्य से जोड़ता है , हवन मन शुद्ध करता हैं ,डॉ.आलोक सोनी ‌

शिवनेत्र पीठम ने चतुर्थ अमावस्या महोत्सव पर की  भजन संध्या, सम्मान समारोह         ‌‌                 ्मंडलेश्वर समाधीनाथ ने किया डॉ.आलोक , राजेश्वर,प्रगति का सम्मान दतिया /""   माई के चरणों में समर्पित अभिषेक , हवन के बाद , भक्तों के बीच , भक्ति भाव के साथ  भजनों की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण में आंनद ही आनंद विखेर दिया । सिद्ध योग मठ अखाड़ा परिषद के महामंडलेश्वर योगी विपुल समाधीनाथ का यह प्रयास सार्थक हैं । भजन और हवन वातावरण पवित्र करतें हैं । भजन आराध्य से जोड़ता है , हवन मन शुद्ध करता हैं  " - उक्त विचार सिद्ध योग मठ अखाड़ा परिषद ( रजि.) एवं शिवनेत्र पीठम , भारत   के संयुक्त तत्वावधान  में ,  अमावस्या  के पावन अवसर पर  , सिद्ध झिलमिल काली माता मंदिर  , मोटल होटल के पास , दतिया पर आयोजित ," चतुर्थ अमावस्या महोत्सव , भजन संध्या, सम्मान समारोह " में  मुख्य अतिथि की आसंदी से , अनेक इंटरनेशनल फिल्म  फेस्टिवल में  सम्मानित , उत्कृष्ट विचारक  डॉ. आलोक सोनी ने व्यक्त किए  । अध्यक्षता समारोह आयोजक एवं  सिद्ध योग मठ अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री श्री 1008 शिवनेत्र महामंडलेश्वर  योगी विपुल समाधीनाथ द्वारा की गई  । विशिष्ट अतिथि के रूप में अजाक की ग्वालियर संभाग की अभियोजन अधिकारी प्रगति नायक  उपस्थित रही । संचालन सुप्रसिद्ध कवि मनीराम शर्मा  ने किया । स्वागत भाषण कार्यक्रम व्यवस्थापक पंजाब कैसरी के ब्यूरोचीफ नवल यादव कक्का ने दिया । सुप्रसिद्ध आचार्य कालका प्रसाद मुदगल के आचार्यत्व में ,  सर्वप्रथम  समारोह के  आयोजक शिवनेत्र महामंडलेश्वर योगी विपुल समाधि नाथ  महाराज ओर  मुख्य अतिथि डॉ.आलोक सोनी ने सिद्ध  काली माई  का विधि-विधान के साथ अभिषेक , हवन कर , संगीतमयी  आरती की  ।  भव्य भजन संध्या में देश के जाने-माने प्रसिद्ध भजन गायक राजेश्वर महाराज ने एक से एक बेहतरीन  भजन गाकर सभी का मन मोह लिया  । राजेश्वर महाराज ने भजन प्रस्तुत करतें हुये कहा-- हमें दर्शन की आश ,सुन मेरी मैया ---- । ओ मेरी मां , तुम्हारे दर पे आये हैं ----  । तेरे रंग में रंगा , जमाना तेरा ----। आनंदित कर दिया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रगति नायक ने ध्रुपद गायन प्रस्तुत किया तो वही गायक जगवेन्द्र यादव तथा आकाश शर्मा ने भी अच्छे भजन प्रस्तुत किए । आयोजक शिवनेत्र महामंडलेश्वर योगी विपुल समाधि नाथ  महाराज ने कहा -- " कि हम  पीतांबरा पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री स्वामी जी महाराज की साधना स्थली में , राष्ट्र जनजागरण के अनुष्ठान के साथ ,साधनारत हैं , मां के चरणों में हम निरंतर इस तरह की भजन संध्या समर्पित करने  का प्रयास करेंगे । आज डॉ.आलोक सोनी ,  राजेश्वर महाराज ,प्रगति नायक सहित सभी का , सम्मान करके , गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं ‌।" इस अवसर पर महामंडलेश्वर योगी विपुल समाधि नाथ  महाराज , व्यवस्थापक नवल यादव ,ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके , माई की चुनरी उड़ाकर ,श्रीफल   भेंटकरके सम्मानित किया । इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष मोहन पाठक , प्राचीन भैरव मंदिर ,पंचम कवि की टोरिया के साधक पं.श्रीकांत कब्जू , गोविंद मंदिर के पुजारी राम गोस्वामी , योगी पार्थ स्वामी महाराज ,  महेश अहिरवार ,मनीष अहिरवार  , मनोहर लाल कुशवाह ,पवन कुशवाहा ,अजय यादव ,प्रकाश सरगैया , राजेंद्र गुप्ता , इंद्रजीत बुन्देला , दिनेश यादव , ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ,अशोक मिश्र ,धीरज खरे ,अमित भारद्वाज , राहुल कुशवाहा ,सुनील मुखरैया  सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । भण्डारे के साथ समापन हुआ ।  आयोजक महामंडलेश्वर योगी विपुल समाधि नाथ  महाराज ।                पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303