मानदेय भुगतान व संविलियन की मांग पर डबरा में ग्राम रोजगार सहायकों का ज्ञापन
डबरा (ग्वालियर)। ग्राम रोजगार सहायक संयुक्त संगठन (संयुक्त मोर्चा) म.प्र. के आव्हान पर मंगलवार को जनपद पंचायत डबरा में ग्राम रोजगार सहायकों ने एक दिवसीय ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सभी सहायक सचिव जनपद मुख्यालय पहुंचे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिनमें दो माह से लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान, सचिव विहीन पंचायतों में सचिवीय प्रभार सौंपना तथा सहायक सचिव पद का संविलियन शामिल है।