*👉दतिया l ब्रेकिंग l*
*👉सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना पुलिस विभाग की किरकिरी, दो पुलिसकर्मी निलंबित*
*👉दतिया// दिनांक 07 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल* हुआ, जिसमें कुछ प्राइवेट व्यक्ति और पुलिसकर्मी दो महिलाओं के *साथ आपत्तिजनक स्थिति में डांस किया जा रहा था। यह वीडियो* दतिया सिविल लाइन थाना के अंतर्गत कार्यरत सउनि संजीव गौड़ एवं *आरक्षक 668 राहुल बौद्ध थाना सिविल लाइन की उपस्थिति में सामने आया,पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा* ने इसे आचरण नियमों के विपरीत मानते हुए कड़ी आपत्ति जताई और तत्काल *प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है।* आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि इस तरह की गतिविधियाँ *पुलिस विभाग की छवि धूमिल करती हैं और अनुशासनहीनता का परिचायक* हैं। *एसपी ने कहा कि दोनों कर्मियों का यह* कृत्य विभागीय नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ सामाजिक संदेश पर भी गलत प्रभाव डालता है। *इसलिए संजीव गौड़ एवं आरक्षक राहुल बौद्ध को निलंबित कर पुलिस लाइन दतिया से संबद्ध कर दिया* गया है। *निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया* जाएगा।जांच समिति गठित
इस मामले में एसडीओपी दतिया को प्राथमिक जांच सौंपी गई है। उन्हें निर्देश दिए *गए हैं कि 7 दिनों के भीतर स्पष्ट प्राथमिक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत* करें,आदेश की प्रतिलिपि भेजी गई,रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाइन *दतिया थाना प्रभारी सिविल लाइन दतिया आंकिक/वेतन शाखा, जिला पुलिस* कार्यालय,संबंधित पुलिसकर्मियों को सूचनार्थ एवं पालनार्थ यह मामला पुलिस विभाग की *कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल खड़े करता* है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ *वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।*