दतिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने साइकिल से किया शहर का निरीक्षण – स्वच्छता और व्यवस्था सुधार पर दिए सख्त निर्देश*

*👉Il समाचार ll* 

*👉कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने साइकिल से किया शहर का निरीक्षण – स्वच्छता और व्यवस्था सुधार पर दिए सख्त निर्देश*
 *👉दतिया // कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा* ने आज प्रातः एक अनूठी पहल करते हुए साइकिल से शहर का संयुक्त निरीक्षण किया। अधिकारियों ने *यह संदेश दिया कि प्रशासन स्वयं आमजन के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं* को समझेगा और व्यवस्था सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।निरीक्षण की *शुरुआत सिविल लाइन क्षेत्र से की गई, जिसके* बाद अधिकारियों ने क्रमशः *सीतासागर, करनसागर, खैरी माता मंदिर सहित शहर के अन्य प्रमुख स्थानों का जायजा* लिया। इस दौरान उन्होंने तालाबों की साफ-सफाई, मंदिर परिसरों की *स्वच्छता, अतिक्रमण हटाने, पार्किंग व्यवस्था और यातायात प्रबंधन* की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया। *कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नवरात्रि पर्व* से पूर्व सभी धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई, व्यवस्था और यातायात *नियंत्रण की कार्यवाही समय पर पूरी हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं* की जाएगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अधिकारियों ने आमजन से भी अपील की कि वे सड़कों पर कचरा न *फैलाएँ, गंदगी न करें और स्वच्छ वातावरण* बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। *कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने कहा कि इस तरह के अचानक निरीक्षण लगातार किए* जाते रहेंगे, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिलें *और शहर हमेशा स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बना रहे।* इस दौरान *एसडीएम दतिया संतोष तिवा* री,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका *दतिया नागेंद्र सिंह गुर्जर* सहित अन्य *उपस्थित है l*