आर जे आई टी में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवसबीएसएफ अकादम में स्थित कौटिल्य सभागार में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया
आर जे आई टी में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस
बीएसएफ अकादम में स्थित कौटिल्य सभागार में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रभावी भाषण, मधुर गीत और भावपूर्ण कविताओं का पाठ प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शमशेर सिंह, आईपीएस, एडीजी/ वाइस चेयरमैन आरजेआईटी रहे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र भी किया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने भारत की गौरवशाली प्राचीन विरासत पर प्रकाश डालते हुए शून्य की खोज और तक्षशिला व नालंदा जैसी प्राचीन विश्वविद्यालयों की परंपरा को याद किया।
इस अवसर पर श्री ए.के. आर्य, डीआईजी एवं मुख्य प्रशासक, डॉ. प्रशांत कुमार जैन, प्राचार्य आरजेआईटी, श्री मनीष चंद्र, कमांडेंट एवं ओएसडी आरजेआईटी, डॉ. यू.एस. शर्मा, रजिस्ट्रार आरजेआईटी, तथा श्री संजय शर्मा, डीआईजी CENWOSTO BSF भी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान छात्रों और शिक्षकों को Police Innovation Centre द्वारा उनके नवाचार परियोजनाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन परियोजनाओं में ड्रोन टेक्नोलॉजी में प्रगति और फ्लोटिंग ब्रिज का निर्माण प्रमुख आकर्षण रहे।