करेरा, एनीमिया मुक्त भारत अभियान एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अन्तर्गत अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (23 सितंबर 2025) एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान की तैयारी को लेकर दिनांक 08 सितंबर 2025 को ब्लॉक कार्यालय करेरा, जिला शिवपुरी में अंतरविभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय एसडीएम श्री अजय शर्मा ने की। इस अवसर पर सीबीएमओ डॉ. रोहित भदकारिया तथा एविडेंस एक्शन से आरसी श्री ऋषिकांत पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन हेतु विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों और किशोरों को विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से सुरक्षित रूप से कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल (Albendazole) प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही प्रजनन कालीन महिलाओं को भी एल्बेंडाजोल का सेवन कराया जाएगा, ताकि कृमि संक्रमण की रोकथाम हो सके।
एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों एवं किशोरों में एनीमिया की रोकथाम हेतु नियमित रूप से आयरन फोलिक एसिड (IFA) टैबलेट/सिरप का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, ताकि अभिभावकों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
बैठक में एसडीएम श्री अजय शर्मा ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ अपने-अपने स्तर पर अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया।सीबीएमओ डॉ. रोहित भदकारिया ने भी अधिकारियों से अपील की कि वे इस अभियान को प्राथमिकता से लेकर प्रत्येक पात्र बच्चे, किशोर और प्रजनन कालीन महिला तक कृमिनाशक दवा एवं आयरन फोलिक एसिड पहुँचाना सुनिश्चित करें। 
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303