करेरा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा पर बुधवार को "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया,

 "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित भदकारिया ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात प्रधानमंत्री जी का लाइव संबोधन सभी को दिखाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम शिवदयाल धाकड़, एसडीओपी डॉ. आयुष जाखड़, पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.एस. चौहान, मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, विधायक प्रतिनिधि पवन निगौती, विधायक प्रतिनिधि चंदू सक्सेना, सीईओ हेमंत सूत्रकार, सीएमओ गोपाल कृष्ण गुप्ता, बीएसी महेश लोधी, आयुष्मान मित्र राहुल दीक्षित, नृपाल सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्रीय महिलाएं और सीएचसी स्टाफ ने भी भाग लिया। इसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य व सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर परिवार और समाज को सशक्त बनाना है।
उपस्थित सभी जनों ने प्रधानमंत्री जी की इस पहल की सराहना करते हुए इसके सफल क्रियान्वयन का संकल्प लिया।
उप सम्पादक राजेन्द्र गुप्ता मो, 8435495303