करेरा,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में मना उमंग दिवस, विद्यार्थियों ने की सहभागिता।

करैरा-  शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा में आज दिनांक 12/09/25 को उमंग दिवस के उपलक्ष में उमंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ  अतिथियों द्वारा  माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युगल किशोर शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) ,एवं  विशिष्ट अतिथि रमेश बघेल (पूर्व सरपंच (छिरारी) रहे ,उक्त कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य अरविंद सिंह यादव के नेतृत्व में संचालित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत छात्रों ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं  का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों में मेहुल सोनी, रोहित विश्वकर्मा, वीर सिंह जाटव , गुलशन जाटव, रितिक जाटव, सुमित जाटव, आयुष मौर्य, विकाश पाल, मंगल कुशवाह , अश्वनी जाटव, धर्मेन्द्र प्रजापति  आदि ने सहभागिता की । कार्यक्रम उपरांत छात्रों को पुरष्कृत किया गया  मुख्य अतिथि युगल किशोर शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के विशेष सूत्र बताते हुए  चरित्र और कर्म की प्रधानता बताई।
  विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द यादव द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यालय में पधारे मुख्य अतिथिजनों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती पूजा शर्मा , दिलीप जोशी,भानु प्रकाश भार्गव, राबिया वानो , श्री मती रानी पहरिया,श्री मतीअंकिता गुप्ता,  राम कुमार शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, सतीश राजपूत, तेज सिंह बझैया,आदित्य धौलपुरिया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन
 कार्यक्रम के प्रभारी सोनू श्रीवास्तव द्वारा
 किया गया।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मोनो,8435495303