ग्वालियर टेकनपुर सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

ग्वालियर टेकनपुर सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
मकोड़ा। स्थानीय ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के मार्ग दर्शन में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल एवं कंपोज़िट अस्पताल टेकनपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 04 सितम्बर 2025 को PWD रेस्ट हाउस मकोडा में एक विशाल मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का शुभारंभ डॉ. शमशेर सिंह, भा.पू.से., अतिरिक्त महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर ने किया।

कार्यक्रम में लगभग 300 ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य जाँच कराई। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों को परामर्श व उपचार प्रदान किया।

शिविर में आने वाले मरीजों को बीमारियों की शुरुआती पहचान, उपचार संबंधी जानकारी तथा मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। महिलाओं एवं बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों की भी विशेष जांच की गई।

मुख्य अतिथि डॉ. शमशेर सिंह ने ग्रामीणों को 'स्वच्छ भारत अभियान' के महत्व से अवगत कराया और स्थानीय क्षेत्र को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या पर भी ध्यान दिलाया, जिस पर ग्राम सरपंच एवं उपस्थित सदस्यों ने मिलकर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर से उन्हें घर-आंगन पर ही चिकित्सा सुविधा प्राप्त होती है। सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।