डबरा। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम विर्राट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। खेत पर काम कर रहे गुलाब सिंह बघेल (55 वर्ष) और उनका 25 वर्षीय पुत्र टूटे हुए 33 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

डबरा क्षेत्र के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम विर्राट में करंट हादसा, पिता-पुत्र की मौत

डबरा। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम विर्राट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। खेत पर काम कर रहे गुलाब सिंह बघेल (55 वर्ष) और उनका 25 वर्षीय पुत्र टूटे हुए 33 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्र खेत पर मोटर चालू करने गए थे। इस दौरान खेत में टूटा पड़ा करंट से भरा तार उनकी जद में आ गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पिछोर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हादसे की खबर मिलते ही ग्राम विर्राट और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है