शिवपुरी। महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की सशक्तता को केंद्र में रखकर शिवपुरी जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक एक बड़ा स्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के इस विशेष अभियान के तहत 290 स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे, जिनमें से 33 शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक ग्रामीण अंचलों तक पहुँचकर महिलाओं को परामर्श और उपचार देंगे। अभियान का शुभारंभजिला मुख्यालय पर मेगा स्वास्थ्य शिविर और ब्लड डोनेशन कैंप से किया जाएगा। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में इस पूरे अभियान की तैयारियाँ जोरों पर हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला से लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर तक हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ और शिविर आयोजित होंगे। हर विकासखंड में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाए जाएंगे। विशेषज्ञ डॉक्टर सीधे गाँवों तक जाकर इलाज देंगे।
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता मोनं 8435495303