ग्वालियर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभावान बच्चों को नीट व जेईई की तैयारी के लिये दिलाई जा रही है नि:शुल्क कोचिंग तहसीलदार श्रीमती रुचि अग्रवाल ने विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन

ग्वालियर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभावान बच्चों को नीट व जेईई की तैयारी के लिये दिलाई जा रही है नि:शुल्क कोचिंग 
तहसीलदार श्रीमती रुचि अग्रवाल ने विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन 
नीट एवं जेईई परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोचिंग सेंटर में परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन देने का कार्य भी किया जा रहा है। 
 
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये प्रारंभ की गई नि:शुल्क कोचिंग में तहसीलदार श्रीमती रुचि अग्रवाल ने भी पहुँचकर कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। 
 
तहसीलदार श्रीमति रूची अग्रवाल ने हड़प्पा सभ्यता के शोर्ट नोट्स बनाऐं, जैसे कृषि में कपास और धान, समुद्री व्यापार, मूर्ति पूजा, तकनीकी वैज्ञानिक ज्ञान, दशमलव प्रणाली आदि के बारे में संक्षेप में बताया। उन्होंने कहा कि प्रश्न लिखते समय स्पीड का भी ध्यान रखे। जिससे कोई प्रश्न छुटे नही। इसके पुराने पेपरों के प्रश्नों के उत्तर नियमित लिखकर देखते रहे। जिससे पता चल सकें कि प्रश्न पत्र हल करने में कितना समय लग रहा है। पेपर की मांग अनुसार स्पीड बढ़ाई जा सके।
 
टॉपिक को तीन चार बार ध्यान से पढ़कर ही नोट्स बनाओ। जिससे जो पढा़ है, उसका कम समय में रीविजन हो सकें। साथ ही खुद की दिनचर्या बनाऐ जिसमें कितने बजें उठना, व्यायाम करना, नाश्ता करना, कौन-कौन से विषय पढ़ना, क्या खेल खेलना है। उन्होंने कहा कि ऐसा नियमित करे। जिससे मन प्रसन्न रहे। उन्होंने कहा उत्साह के साथ तैयारी करने से सफलता आसान हो जाती है। उन्होंने कहा अपनी होबी को समय दो, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, का कम उपयोग करे, स्क्रीन टाईम फिक्स करे, करेंट अफेयर्स के लिए मासिक पत्रिका पढ़े। उन्होंने कहा कि सफलता में बाधा आ रही है, तो पढ़ने का तरीका बदले, क्योंकि गलत तरीके से सही रास्ते पर नहीं पहुंच सकते। प्रश्न लिखते समय ग्राफ, चार्ट, बिंदु आदि का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि तैयारी में ईमानदारी आवश्यक है। अंत में अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब संक्षेप में दिए। 
 
शिक्षिका सुश्री शिखा अग्रवाल द्वारा गणित विषय में संख्याओ का क्रम, भिन्न आदि को विस्तार से समझाया। 
 
उल्लेखनीय हैं कि ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान के मार्गदर्शन, नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से ग्वालियर में यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस निरन्तर संचालित हो रही हैं। क्लास में अनुभवी अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाया जाता हैं।

#gwalior #JansamparkMP CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Jansampark Madhya Pradesh