डबरा ब्रेकिंग ।रेल्वे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियो को डबरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,फर्जी दस्तावेज और स्विफ्ट कार जप्त।

डबरा ब्रेकिंग ।
रेल्वे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,फर्जी दस्तावेज और स्विफ्ट कार जप्त।
डबरा/ डबरा सिटी पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से फर्जी दस्तावेज और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
दरअसल, लक्ष्मी कॉलोनी निवासी मनीष रावत ने एसडीओपी सौरभ कुमार को शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि डबरा निवासी शिवम बंजारा ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपए लिए। शिवम ने फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड दिए।
उसने बबीना में ट्रेनिंग और झांसी अस्पताल में मेडिकल का झांसा भी दिया। जांच में सामने आया कि शिवम बंजारा खुद भी इस धोखाधड़ी का शिकार था। उससे भी 5 लाख रुपए ठगे गए थे।
मास्टरमाइंड सिद्धार्थ यादव और रवि तिवारी निकले ,आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के पते पर फर्जी कागजों से मोबाइल नंबर लिए थे।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को सफेद स्विफ्ट कार से डबरा के पास चेकिंग पॉइंट से पकडा, दोनों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।