आरोन सोसायटी डबरा में किसानों को खाद का वितरण जिले के किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर शुक्रवार को डबरा एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी की मौजूदगी में आरोन सोसायटी में किसानों को खाद का वितरण किया गया।

आरोन सोसायटी डबरा में किसानों को खाद का वितरण 
जिले के किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर शुक्रवार को डबरा एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी की मौजूदगी में आरोन सोसायटी में किसानों को खाद का वितरण किया गया। 
 
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन के प्रावधानों के अनुरूप किसानों को खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाए और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 
कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने – अपने क्षेत्र में किसानों को खाद की उपलब्धता के लिये वितरण व्यवस्था पर निगरानी रखें। 

#gwalior #JansamparkMP CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Jansampark Madhya Pradesh Department of Agriculture, Madhya Pradesh