करैरा:- नगर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री माॅ बगीचा वाली मैया के पावन सानिध्य में अष्टम ध्वजारोहण यात्रा महोत्सव पाॅच दिवसीय 19 अगस्त 2025 मंगलवार से 23 अगस्त 2025 शनिवार तक, माॅ बगीचा वाली धाम करैरा के महंत जीतू भगत जी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्टम ध्वजा रोहण यात्रा कैलादेवी धाम (करौली-राजस्थान) मै आज कैलादेवी धाम पर ध्वजा रोहण गाजे बाजे के साथ सम्पन्न हुआ। एवं भजन सध्या का रात्रि जागरण हुआ, कार्यक्रम के पश्चात 21 अगस्त 2025 गुरुवार को ध्वजा यात्रा कैलादेवी धाम (करौली) से मेहंदीपुर बालाजी धाम बसों द्वारा प्रस्थान हुई, मेहंदीपुर बालाजी धाम में रात्रि जागरण एवं भंडारा होगा, 22 अगस्त 2025 शुक्रवार को मेहंदीपुर बालाजी धाम पर ध्वजारोहण एवं रात्रि जागरण एवं भंडारा होगा, 23 अगस्त 2025 शनिवार को ध्वजारोहण यात्रा मेहंदीपुर बालाजी धाम से प्रस्थान कर करैरा पहुंचेगी ।
आयोजक श्री माॅ भद्रकाली, माॅ कंकाली सेवा समिति करैरा तत्वाधान मे होगी।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303