आष्टा तहसील के गांव डाबरी से जाहर वीर गोगादेव जी का जुलुस पहुंचा आष्टा शहर शहर के मुख्य मार्गो से वाल्मिकी समाज ने निकाला जुलुस स्वागत् मंचो से शहर के अनेक स्थानो पर हुआं गोगादेव के समस्त चार निशानो का पुष्पवर्षा से स्वागत् ..
लोकेशन - आष्टा तहसील
शैलेश शर्मा आष्टा तहसील संवाददाता
स्लग 👇👇
आष्टा तहसील के गांव डाबरी से जाहर वीर गोगादेव जी का जुलुस पहुंचा आष्टा शहर
शहर के मुख्य मार्गो से वाल्मिकी समाज ने निकाला जुलुस
जुलुस में शामील
गोगादेव समितियों के अध्यक्षो सहित पदाधिकारियो एवं अन्य वरिष्ठ समाजजन का पुष्पमालाऐं व साफा बांधकर धार्मिक,सामाजिक,
राजनितीक एवं वरिष्ठ नागरिको ने किया स्वागत्
एंकर 👇👇👇👇
आष्टा - आष्टा तहसील के ग्राम डाबरी से गोगा देव जी नवमी पर गोगादेव के दो निशानो का जुलुस गोगादेव समिति अध्यक्ष बनवारी लाल पंवार के नेतृत्व में दोपहर एक बजे बेंड ढोल की थाप पर प्रारंभ किया गया जो नगर के इंदौर नाका माता मन्दिर तिराहा से पुराना हाईवे इंदौर भोपाल रोड होता हुआ नगर के मुख्य अलीपुर (पार्वती नगर) चौराहा पहुंचा जहां हिंदु उत्सव समिति अलीपुर क्षैत्र के अध्यक्ष मनोहर श्रीवास्तव के नेतृत्व में समिती के पदाधिकारियों, सदस्यों,कार्यकर्ताओ द्वारा गोगा देव जी महाराज के निशानो की पुजा अर्चना के सार पुषपवर्षा कि गयी व निशानो को प्रणाम किया गया तत्पश्चात जुलुस में शामील गोगादेव समिती के अध्यक्ष बनवारी लाल पंवार का साफा बांधकर गले में धार्मिक पट्टिका डालकर पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत् किया गया वहीं गोगादेव समिती के पदाधिकारियो,सदस्यो का गले में धार्मिक पट्टीका डालकर स्वागत् किया गया स्वागत् पश्चात गोगा देव के निशानो का जुलुस शने: शने: पुराना हाईवे इंदौर भोपाल रोड , पुराना बस स्टेण्ड होते हुऐं नगर के डे केयर के सामने पहुंचा जहां शहर के दो और निशानो के जुलुस में शामील होकर जुलुस बडे पैमाने में परिवर्तित हो गया वहीं अस्पताल चौराहा से गोगादेव जी महाराज के चारो निशानो का वाल्मिकी समाज समितियों के अध्यक्षो पदाधिकारियो सदस्यो के नेतृत्व में वृहद जुलुस प्रारंभ किया गया जो कि नगर के मुख्य मार्ग बुधवारा,खत्री मार्केट,गल चौराहा,खणडेवाल चौराहा ,मानस भवन के पास एवं चार बत्ती चौराहा नगर के मुख्य मार्ग
बडा बाजार सब्जी मण्डी होते हुऐं जुलुस नगर की जीवन दायिनी पार्वती नदी के तट पर पहुंचा जहां जुलुस को विराम दिया गया
जुलुस में प्रमुख रुप से गोगादेव समिति अध्यक्ष बनवारी लाल पंवार,भगत सतीश सिंगन,मोहन लाल चिंतामन,जितेंद्र सिंगन,संतोष पंवार,राकेश,बबलु,सोनू सारसवान आदि अनेक वरिष्ठ वाल्मिकी समाज जन सेकडो की संख्या में शामिल रहै