गहोई युवा जागृति परिषद करेरा का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ हुआ सम्पन्न।


 
करेरा। गहोई युवा जागृति परिषद के नवनिर्वाचित एवं मनोनीत सभी सदस्यो को मंचासीन अतिथियों द्वारा शपथ दिलाई गई सर्वप्रथम रेस्टहाउस से गहोई उत्सव यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल ताज विलास पेलेस पहुंची जहां पर स्वल्पाहार पश्चात अतिथियों को मंचासीन कराया गया उनमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार, अति विशिष्ठ अतिथि रणबीर सिंह रावत भाजपा प्रदेश महामंत्री, जसवंत जाटव जिलाध्यक्ष, भाजपा विधायक रमेश प्रसाद खटीक, विशिष्ट अतिथियों में श्यामबिहारी गुप्ता गौ सेवा आयोग उ. प्र. सरकार केविनेट दर्जा प्राप्त मंत्री, श्रीमती अमिता चपरा भाजपा जिलाध्यक्ष शहडोल, कमलेश सुहाने भाजपा जिलाध्यक्ष मैहर, दीपक सोनी भाजपा जिलाध्यक्ष कटनी, सुरेश बंधु कार्यकारी अध्यक्ष महासभा अध्यक्षता, शिवशंकर सेठ अध्यक्ष चौरासी क्षेत्र ,भोगीलाल बिलैया अध्यक्ष गहोई भवन अयोध्या ट्रस्ट, ब्रह्मेन्द्र गुप्ता उपायुक्त विकास निगम, मनोज चौधरी मंत्री महासभा, ओमप्रकाश पहारिया वरिष्ठ अध्यक्ष चौरासी क्षेत्र, श्रीमती ऋतु सोनू निगोती अध्यक्ष जनपद पंचायत पिछोर, श्रीमती सविता अरविंद कुमार नौगरैया अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गुना, श्रीमती ज्योति अरविंद गेड़ा पार्षद ,संजय नीखरा पार्षद, आलोक पहारिया वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवयुवक मंडल, श्रीमती भावना रूसिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला सभा ,श्रीमती ज्योति डेंगरे अध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय महिला मंडल, द्वारका प्रसाद नीखरा अध्यक्ष करेरा, श्वेता नगरिया अध्यक्ष महिला मंडल करेरा, रानू बिलैया निवर्तमान अध्यक्ष नवयुवक मंडल करेरा, सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन पूजन एवं ध्वजारोहण कर ध्वज गीत गाया अतिथियों का स्वागत भाषण उपरांत नवनिर्वाचित एवं सभी मनोनीत नवयुवकों को शपथ दिलाई गई शपथ लेने वालों में अध्यक्ष शुभम कनकने, उपाध्यक्ष आशीष पहारिया, महामंत्री नितिन तीतविलासी, कोषाध्यक्ष नितिन नीखरा, संगठन मंत्री गौरव रेजा, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुचिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत गेडा ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम नौगरैया , अनुदीप वेडर राजदीप तीतविलासी, उपमंत्री मोहन करेखेमऊ सौरभ पिपरसेनिया आदित्य सेठ, सह सचिव दीपक कुचिया सुमित नीखरा शिवम निगोती, सह संगठन मंत्री, शिवम इटौरिया अंकित सेठ संस्कार कोठारी ,संयुक्त मंत्री 
 संजीव सोनी मौसम कनकने महेंद्र निगोती सत्यम डेंगरे, विकास मंत्री, दीपक बेडर रजनीश बड़ेरिया राहुल चौधरी, प्रचार मंत्री दीपक सेठ हर्ष बिलैया, मीडिया प्रभारी अमित तीतविलासी राजा आयुष्मान अमर, को शपथ दिलाई गई निर्वाचन समिति के सदस्य मुरारीलाल बेडर, नीरज तीतविलासी, सुनील नौगरैया, विमल कंथरिया, दिनेश नीखरा, लखनलाल डेंगरे ,रामकृष्ण बिलैया, ब्रजेश सेठ, अभिषेक लहारिया, संतोष धूसर, महेश कनकने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पत्रकारों में बरुण कस्तवार संजय बिलेया राजेन्द्र गुप्ता ,के के रूसिया, महेश कनकने अनिल निगोती, सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया अतिथियों द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि समाज की प्रगति और राष्ट्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए अपने कर्म ही व्यक्ति को सफल मार्ग पर ले जाते है इसलिए हमें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करना उद बोधन के पश्चात अतिथियों का सम्मान समारोह हुआ कार्यक्रम की समाप्ति पर आभार व्यक्त नवनिर्वाचित अध्यक्ष शुभम कनकने अम्मू द्वारा किया गया कार्ड मुद्रण बचपन प्ले स्कूल के संचालक विकास हरिशंकर सोनी टीला वालों के सौजन्य से किया गया कार्यक्रम में विशेष सहयोगी रहे पटवारी पुष्पेंद्र सेठ संतोष कनकने बढ़ौरा प्रमोद नगरिया योगेश तीतविलासी सूर्यकांत नौगरैंया संतोष कनकने सिरसोना प्रग्नेश तीतविलासी अनूप कुचिया अमित सोनी वीरेंद्र कनकने प्रदीप तीतविलासी अन्नू सरावगी पवन तीतविलासी मयंक बेडर श्री राम मोर नीलेश नौगरैया भानू प्रताप सेठ राहुल सेठ सुमित नौगरैया सभी क्षेत्रों पिछोर भोती सिरसौद दिनारा खोड़ शिवपुरी से पधारे सभी पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया जिनमें प्रमुख रूप से धर्मेंद्र बड़ेरिया विनोद सेठ प्रमोद गेड़ा संतोष तीतविलासी संजय पहारिया जिला अध्यक्ष व्यापार संघ स्थानीय पदाधिकारियों में सतीश बिलेया राजू नगरिया अशोक नौगरैया योगेश कनकने राकेश दाढ़ी सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम संरक्षक नवांकुर सेठ कार्यक्रम संयोजक आनंद कुचिया स्वागत अध्यक्ष उदित नीखरा कार्यक्रम प्रभारी शिवम बिलैया, रहे मंच का सफल संचालन नवांकुर सेठ, एवं दीपाली नगरिया, द्वारा किया गया अंत में सभी सहभोज में शामिल हुए और अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया 
पत्रकार,महेश कनकने 
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता