करैरा ,मैथिली शरण गुप्त जयंती पर निकाला चल समारोह एवं बुजुर्गों व् प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ





करैरा - राष्ट्रकवि डॉ श्री मैथलीशरण गुप्तजी की जयंती पर हुआ बुजुर्गो व् प्रतिभावो का सम्मान 

चल समारोह विभिन्न मार्गों से होता हुआ चतुर्भुज मंदिर से प्रारंभ होकर गहोई भवन बस स्टैंड पर समापन हुआ। चल समारोह का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया 

गहोई भवन पहुचकर कार्यक्रम प्रारंभ कर बुजुर्गो मे से ही मुख्य अतिथि सीताराम गेडा व् सभी बुजुर्गों को विशिष्ट अतिथि बनाकर मंचासीन कराया कार्यक्रम को प्रारंभ कर राष्ट्र कवि के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ


80 वर्ष के बुजुर्गो का सम्मान 

राष्ट्रकवि डॉ श्री मैथलीशरण गुप्त जी की जयंती पर गहोई समाज ने 80 वर्ष से ऊपर लगभग 20 बुजुर्गो का पगड़ी पहनाकर शाल श्री फल देकर सम्मानित किया और सभी के स्वस्थ रहने की कामना की ।

गहोई समाज की प्रतिभाओं का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।
गहोई समाज के होनहार बच्चे जो सर्विस मे सरकारी पदों पर चयनित हुए कक्षा 10 और 12 बी में 85 प्रतिशत उर्तीण छात्र छात्राओं को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया 

कार्यक्रम मे पधारे नगर पंचायत अध्यक्ष पति रामस्वरूप रावत, पूर्व जनपद अध्यक्ष विधायक पुत्र मुकेश खटीक, जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जादौन,अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु, चौरासी क्षेत्र के वरिष्ठ अध्यक्ष ओम प्रकाश पहारिया, संरक्षक डाॅ अरविंद वेडर, संयोजक मनोज नीखरा, स्वागत अध्यक्ष मोहन तीतविलासी, कार्यक्रम प्रभारी सचिन पहारिया, गहोई समाज के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद नीखरा धर्मशाला प्रभारी राकेश दाड़ी,उपाध्यक्ष राजेन्द्र नगरिया, महामंत्री सतीश बिलैया, कोषाध्यक्ष अशोक नौगरइया ,संगठन मंत्री योगेश कनकने ,महिला मंडल अध्यक्ष श्वेता नगरिया, पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष श्री मती मनीषा नौगरैया, पार्षद संजय नीखरा , पार्षद पति अरविंद गेडा , नव युवक मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष रानू बिलैया,नव निर्वाचित अध्यक्ष शुभम् कनकने, उपाध्यक्ष आशीष पहारिया, महामंत्री नितिन तीतविलासी, कोषाध्यक्ष नितिन नीखरा, संगठन मंत्री गौरव रेजा, विधायक प्रतिनिधि पवन निगोती, प्रदीप पहारिया, अनिल पहारिया, पत्रकार महेश कनकने ,राजेन्द्र गुप्ता, संजय बिलैया, सहित 5 सैकड़ा से अधिक समाजिक बंधु कार्यक्रम मे शामिल हुए। सुंदर निर्वाचन के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश कनकने सुनील नौगरैया नीरज तीत विलासी समेत सभी निर्वाचन अधिकारी की मंच से प्रशंसा की गई सभी सम्मानित बुजुर्गो को श्री रामचरित मानस भेंट की गईं।अंत मे सभी सामजिक बंधुओं का स्वरूचिभोज ग्रहण किया।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303