जिले में खाद दुकानों का अभियान बतौर निरीक्षणदो लोगों पर हुआ अमानत में ख़यानत का मामला दर्ज ,244 कट्टे खुर्द बुरद का मामला दर्ज

जिले में खाद दुकानों का अभियान बतौर निरीक्षण
दो लोगों पर हुआ अमानत में ख़यानत का मामला दर्ज ,244 कट्टे खुर्द बुरद का मामला दर्ज 

जिले के किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर आज प्राथमिक सहकारी संस्थाओं सहित जिले की विभिन्न खाद दुकानों का निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस क्रम में अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम एवं श्री सी. बी. प्रसाद सहित जिले के एसडीएम और तहसीलदारों ने अलग-अलग क्षेत्रों में खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में उपलब्ध खाद की मात्रा, वितरण की स्थिति और किसानों को दी जा रही सुविधाओं का बारीकी से परीक्षण किया गया।

मेहगांव सोसायटी में खाद लूटने वाले मामले में दो लोगों पर हुआ अमानत में ख़यानत का मामला दर्ज ,244 कट्टे खुर्द बुरद का मामला दर्ज किया गया है । किसानों द्वारा खाद लूटने वाले मामले में पुलिस जांच पड़ता करेगी , जांच के उपरांत आगे की कार्यवाही होगी।

फरियादी करहीया समिति प्रबंधक आकांक्षा कोरी के आवेदन पर सहायक समिति प्रबंधक विनोद गौतम , चौकीदार नरेश पाराशर पर मामला दर्ज हुआ 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन के प्रावधानों के अनुरूप किसानों को खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाए और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#gwalior #JansamparkMP CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Jansampark Madhya Pradesh