डबरा न्यूज़ सेंट पीटर्स स्कूल, डबरा में 1 अगस्त को *इनवेस्टिटचर सेरेमनी* का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप *यशवंत गोयल, डबरा थाना प्रभारी रहे

सेंट पीटर्स स्कूल, डबरा में 1 अगस्त को *इनवेस्टिटचर सेरेमनी* का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि *यशवंत गोयल, नगर निरीक्षक, डबरा थाना* उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र परिषद के नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। हेड गर्ल आयुषी राणा, हेड बॉय युवराज सिंह, वाइस हेड गर्ल निकिता गुप्ता, वाइस हेड बॉय देवांश मिश्रा, डिसिप्लिन कैप्टन नकुल सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन हर्षित खान सहित चारों हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन को पदभार सौंपा गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या रेव. सिस्टर डॉ. आशा बेन्नन एवं स्कूल मैनेजर रेव. फादर जोसेफ चकलक्कल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि यशवंत गोयल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, "हमारा लोकतंत्र हमें यह आज़ादी देता है कि हम भी एक अच्छे नेता बन सकते हैं — बिना किसी जात-पात, भेदभाव या पक्षपात के। एक सच्चा नेता वही होता है जो खुद अनुशासित हो और दूसरों को सही दिशा में प्रेरित करे।" उन्होंने सभी छात्र नेताओं को अपने कर्तव्यों का निष्ठा और समर्पण से निर्वहन करने की प्रेरणा दी।