मेरे जिला मेरी खबर
जिला ग्वालियर डबरा
रिपोर्टर दीपक गुप्ता
9826 475901
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भा,पु, से) निर्देशन में क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाहन चोरी के खिलाफ अभियान चलाने हेतु एवं वाहन चोरी को रोकने के लिए निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्मा के मार्गदर्शन एसडीओपी जितेंद्र नगाईच के कुशल मार्ग दर्शन मैं चोरियों पर नकेल कसने के लिए थाना प्रभारी डबरा शहर यशवंत गोयल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया पुलिस टीम दवारा पूर्वक कार्य करते हुए एक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की एवं चोरी की गई 06 मोटर साइकिल आरोपीगणो से जप्त की गई है से अन्य अपराधों में चोरी हुई मोटर साइकिल के
संबंध में पूछताछ की जा रही है
जप्त मोटरसाइकिल
1 क्रमांक MP07 NK 6668 स्प्लेंडर प्लस भितरवार
2 क्रमांक MP 33 Z A 0457 स्प्लेंडर प्लस ओरछा
3 क्रमांक ,MP 07NH 3095 स्प्लेंडर प्लस डबरा सिटी
4 क्रमांक MP 07 MY5841 स्प्लेंडर प्लस
बिलौआ
5. स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चेसिस नंबर MBLHA10APC9G05610
6 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चेचिस नंबर MBLHA10EJHJ1067
गिरफ्तार आरोपी गण
1 निशांत रावत पुत्र राजू उर्फ राजेंद्र रावत उम्र 19 साल निवासी नरवर शिवपुरी
2 बाल अपचारी
3 गिर्राज कुशवाहा पुत्र सियाराम कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी ग्राम देवरी खुर्द नरवरशिवपुरी ( मोटरसाइकिल खरीददार)
सराहनीय भूमिका निरीक्षक यशवंत गोयल उनि शुभम परिहार प्रआर दिनेश सिंह आर शैलेंद्र दीक्षित आर मिंटू परिहार आर शिवम पाल आर विनोद रावत आर ललित शर्मा आर सैनिक रामबाबू की सराहनीय भूमिका रही