डबरा। बजरंग दल के सेवा सप्ताह के अंतर्गत सेवा धाम एवं अंबेडकर बस्ती में सड़क पर विचरण कर रहे गाय एवं गाय वंश के गले में रेडियम बेल्ट बांधने का अभियान चलाया गया जिससे पशु एवं वाहन दोनों दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सके इस कार्यक्रम के तहत लगभग 50 रेडियम बेल्ट बांधे गए उक्त कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक भार्गव, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र चौहान, जिला गौ सेवा प्रमुख विक्रम पाल, नगर संयोजक बजरंग दल जय मोदी विशाल साहू प्रदीप कुशवाह जयराज कुशवाह सतेंद्र सेन बबलेश रजक किशन कुशवाह सूरज बघेल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे