थाना डबरा देहात पुलिस ने रंगबाजी में हवाई फायर करने वाले आरोपी को एक कट्टा व एक जिंदा राउण्ड सहित किया गिरफ्तार*
*थाना डबरा देहात पुलिस ने रंगबाजी में हवाई फायर करने वाले आरोपी को एक कट्टा व एक जिंदा राउण्ड सहित किया गिरफ्तार*
ग्वालियर दिनांक 21.07.2025 -
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* फरियादी विकास रावत निवासी ग्राम ईटायल थाना डबरा देहात ने थाना डबरा देहात में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 19.07.2025 को दिन में डबरा चीनोर रोड कोहिनूर गार्डन के पास वह और मन्दीप रावत नाई की दुकान पर कटिंग कराने के लिये गये थे फिर हम दोनों किराने की दुकान पर सामान लेने गये वही पर मनीष से मेरा धक्का लग गया था तो वह मुझसे बोला कि तू बडा दादा बन रहा है तब तक अभिषेक भी आ गया और वे दोनों मुझे मां बहिन की गालियां देने लगे तो मैने कहा कि गाली क्यों दे रहे हो इसी बात से दोनों ने कट्टे से हवाई फायर कर दिये और भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना डबरा देहात में दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 192/25 धारा 125, 296,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना संज्ञान में आने पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे* को थाना डबरा देहात पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित दोनों आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर उनके छिपने के संभावित जगहों पर तलाश की गई। थाना डबरा देहात पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण के 01 आरोपी को दबोच लिया गया। पकड़े गये आरोपी से उक्त घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त किया गया। उक्त आरोपी को थाना डबरा देहात के अपराध सदर में गिरफ्तार कर उसके दूसर साथी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व से 03 अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये हैं।
*जप्त हथियारः-* घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड किया जप्त।
*सराहनीय भूमिका -* उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी डबरा देहात निरी0 सुधाकर सिंह तोमर, उनि0 योगेन्द्र मावई, सउनि0 ओमबीर सिंह, आर0 शैलेन्द्र शर्मा, आर0 अविनाश पटसारिया, आर0 विकास गौड़, सैनिक अंकुर भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।