वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश *जिला इकाई छिंदवाड़ा**हरियाली तीज पर झूले उत्सव के रंग पारिवारिक पिकनिक में सजी प्रेम परंपरा और एकता की भावपूर्ण महफिल**हरियाली तीज और पारिवारिक सौहार्द का अनुपम संगम बना वैश्य महासम्मेलन का आयोजन*
*वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश *जिला इकाई छिंदवाड़ा*
*हरियाली तीज पर झूले उत्सव के रंग पारिवारिक पिकनिक में सजी प्रेम परंपरा और एकता की भावपूर्ण महफिल*
छिंदवाड़ा । वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित हरियाली तीज एवं परिवार पिकनिक कार्यक्रम न केवल एक सामाजिक मिलन का अवसर बना बल्कि भारतीय संस्कृति पारिवारिक सौहार्द और समाज सेवा की भावना का भी सशक्त प्रदर्शन हुआ स्थानीय अग्रवाल पैलेस में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के सदस्यों महिलाओं और बच्चों ने सहभागिता कर आयोजन को उल्लास से भर दिया ।
*सम्मान और प्रेरणा वैश्य विभूति सुरेश अग्रवाल का अभिनंदन*
कार्यक्रम का एक विशेष और भावनात्मक क्षण तब आया जब वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अग्रवाल पैलेस भवन निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले वैश्य विभूति श्री सुरेश अग्रवाल को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया यह सम्मान केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि समाज सेवा की उन भावनाओं को समर्पित था जो बिना अपेक्षा के समाज निर्माण में लगी रहती है इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री विजय झांझरी ने कहा कि श्री अग्रवाल द्वारा यह निर्मित भवन केवल ईंट और पत्थरों का ढांचा नहीं है बल्कि यह समाज की एकता, दृढ़ता और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है यह स्थान भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा उन्होंने यह भी कहा कि श्री अग्रवाल से प्रेरणा लेकर शहर के मध्य में वैश्य समाज के उपयोग हेतु एक सर्वसुविधा युक्त भवन 12000 वर्ग फुट में निर्मित करने की योजना भी बनाई गई है ।
प्रकृति की मनोरम छटा के बीच स्थित कार्यक्रम स्थल पर आयोजित इस परिवार पिकनिक में पूरे दिन मनोरंजक कार्यक्रम हुए । राजेश जैन पांडे ने संगीतमय गीत प्रस्तुत किए ।
*महिला ईकाई ने हरियाली तीज पर्व मनाया :*
*सावन के महीने में झूला झूले*
परिवार पिकनिक के साथ वैश्य महासम्मेलन की महिला ईकाई द्वारा हरियाली तीज पर्व भी मनाया गया । महिलाओं ने हरे ड्रेस कोड में उपस्थिति दी तथा गीत संगीत के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए झूलों का आनंद उठाया । शशी जाखोटिया , श्वेता सुदा, मीनू जाखोटिया, दुर्गा सुदा, ममता राठी द्वारा रोचक हाउजी हरियाली तीज स्पेशल गेम खिलवाया गया ।
श्रीमती क्षमावाणी जैन और श्रीमती लता साहू ने मनोरंजक ग्रीन क्वीन प्रतियोगिता का संचालन किया जिसमें ऋतु साहू एवं मोनिका जैन को ग्रीन क्वीन सम्मान से नवाजा गया । प्रोजेक्टर के माध्यम से कामेश जैन एवं अनिल जैन वैभव ने हरियाली तीज म्यूजिकल हाउजी के माध्यम से महिलाओं को भरपूर मनोरंजन करने का अवसर प्रदान किया । प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रमों के सभी पुरस्कारों के प्रायोजक वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष श्री नीरज भारद्वाज (बालाजी प्लाजा एवं तथास्तु बिल्डर्स) रहे । कार्यक्रम में सर्वश्री विजय झांझरी, जे पी नेमा, नीरज भारद्वाज, दिलीप पाटनी, प्रशांत सोनी, राजेंद्र बाकलीवाल, ब्रजेश काल्पिवार , अंकुर शाह आऊ , दीपक साहू , गोपीकिशन माहेश्वरी, मुकुंद अग्रवाल, संदीप जैन प्रशिक्षण अधिकारी, पंकज साहू , पंकज जैन , सुनील अग्रवाल, संदीप साहू, एडवोकेट एस एन नेमा, राजेशप्रकाश नेमा, नितिन नेमा, विशाल माहेश्वरी, संदीप जैन , अनिल जैन, शैलेन्द्र जैन एम आर, राजेश जैन पांडे, अर्पित जैन चांद , प्रवीण जैन महावीर, राजेंद्र नेमा और महिला इकाई की सर्वश्रीमति किरण सोनी, अनीता गुप्ता, रेणु चांडक, प्रतिमा नेमा, सुमन बज, शिखा भारद्वाज, सुधा नेमा, सोनिया नेमा, रूचि जैन, शैली जैन, अनुभा कालपीवार, शशि नेमा, मंजू नेमा, ज्योति नेमा, श्वेता अग्रवाल, डॉक्टर प्रिया साहू, शिखा सोनी, शसील साहू, अर्चना जैन, स्वाति भारद्वाज, रुचि जैन, प्राची जैन, नीतू साहू, शारदा साहू, आरती जैन पांडे, मुक्ता जैन, नीतू साहू, उपमा साहू, बरखा साहू, स्वाति जैन, मोनिका जैन राजा, प्रिया राठी, ज्योति नेमा, इंदु कालपीवार, शशिप्रभा अग्रवाल, रिंकी चौरसिया, दुर्गेशनंदिनी साहू, प्रियंका अग्रवाल, दीपा सोनी, संगीता जैन, भारती बात्री, सोना जैन , रीता झांझरी , रूपाली जैन आदि बड़ी संख्या में सदस्य और उनके परिवारजन उपस्थित
भवदीय,
*जे पी नेमा*
*प्रदेश उपाध्यक्ष*
*वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश*