करेरा , विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा का किया निरीक्षण।

करेरा , विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा का निरीक्षण । एवं ‌रोगी कल्याण समिति की बैठक को संबोधित किया। एवं अस्पताल में सभी वार्डो का जायजा लिया मरीजों से उनका हाल-चाल पूछ कर अस्पताल में मिलने बाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने भाजपा सरकार में चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया एवं सीबीएमओ डॉ,रोहित भदकारिया द्वारा किए हुए कार्यों की सराहना की और कहा किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत हो तो मुझे अवगत करायें और कहा अस्पताल में मशीनों एवं स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए बोले कि जल्द से जल्द स्टाफ एवं मशीनों की कमी को पूरा किया जाएगा। सीबीएमओ डॉ रोहित भदकारिया एवं समस्त स्टाफ को निर्देशित किया की जनता को सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए कोई भी शासन की योजनाओं से वंचित न रहे एवं सीबीएमओ डॉ, रोहित भदकारिया, एवं समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ कोई दुर्व्यवहार ना करें सभी स्टाफ मरीजों एवं उनके अटेंडर से सभ्यता से पेस आये किसी भी अटेंडर या मरीज को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए । जब से करेरा अस्पताल का चार्ज डॉक्टर रोहित भदकारिया ने संभाला है जब अस्पताल में कभी सुधार आया है। इस मौके पर करेरा, तहसीलदार कल्पना शर्मा जी करेरा थाना प्रभारी विनोद छावई जी जनपद सीईओ, करेरा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा,रामस्वरूप रावत सुरेश तिवारी,बृजेश लोधी ,पवन लोधी ,शीतल तोमर, विधायक प्रतिनिधि पवन निगोती,प्रदीप पहाड़िया, विधायक प्रतिनिधि चंदू सक्सेना, परमाल सिंह परमार, राजेश खटीक,डॉक्टर गौतम, शिवम लोधी, पत्रकार गण आदि सभी कार्य कर्ता मौजूद रहे।
 राजेन्द्र गुप्ता उप संपादक मोनं 8435495303