सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के तत्वाधान में 46वीं अंतर सीमांत एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, किया गया
लोकेशन ग्वालियर टेकनपुर रिपोर्टर दीपक गुप्ता9826475901
सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के तत्वाधान में 46वीं अंतर सीमांत एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, किया गया
सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर में श्री मनोज कुमार यादव, महानिरीक्षक के नेतृत्व तथा श्री एच. एस. रावत, कमांडेंट की देखरेख में किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 22 जुलाई 2025 को हुआ था। आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को इस प्रतियोगिता का विधिवत समापन मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश कुमार, महानिरीक्षक व संयुक्त निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर द्वारा किया गया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के अलग-अलग सीमांत मुख्यालयों जिसमें पूर्वी कमान से दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम सीमांत की टीमें एवं पश्चिमी कमान से जम्मू, कश्मीर, पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात सीमांत से आई 11 टीमो के कुल 355 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
5 दिनों तक चली प्रतियोगिता में मैराथन, ट्रैक एवं फील्ड की कुल 23 प्रतिस्पर्धायें आयोजित की गयी जिसमें अंको के आधार पर विजेता टीम उत्तर बंगाल सीमांत एवं उपविजेता टीम पंजाब सीमांत रही। उत्तर बंगाल सीमांत के एथलीट आरक्षक ज्ञान रंजन महतो को सर्वश्रेष्ठ ऐथलीट की ट्राफी प्रदान की गई।
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश कुमार, महानिरीक्षक व संयुक्त निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर के द्वारा विजेता टीमों को सम्मानित किया, जीत के लिए बधाई दी एवम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए सभी टीमों की सराहना की। महोदय ने बताया कि सभी प्रतिभागी यहां से अच्छा अनुभव लेकर जा रहे हैं व मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में पदस्थ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य पद कार्मिक और समारोह में बी.एस.एफ सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के नव आरक्षकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया व बी.एस.एफ के ब्रास बैंड ने देश भक्ति गीतों की धुनों पर शानदार प्रस्तुति दी। सम्पूर्ण प्रतियोगिता बड़े जोश और हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुई।