कृषि उपज मंडी समिति चौरई, जिला छिंदवाड़ा में 102 अन्नदाता किसान भाइयों की पेमेंट समस्याओं के चलते बड़ी कार्रवाई हुई है


तहसील रिपोर्टर योगेश जैन 
मोबाइल नंबर 8889553741


*कृषि उपज मंडी समिति चौरई में बड़ी कार्रवाई*

कृषि उपज मंडी समिति चौरई, जिला छिंदवाड़ा में 102 अन्नदाता किसान भाइयों की पेमेंट समस्याओं के चलते बड़ी कार्रवाई हुई है। मंडी बोर्ड के डायरेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम दास के द्वारा प्रांगण प्रभारी गजराज वर्मा उर्फ रघुवंशी और नाइट गेट प्रभारी सालोंम सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

*निलंबन की कार्यवाही*

मंडी बोर्ड के डायरेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम दास के द्वारा की गई इस कार्रवाई के पीछे मंडी वोट आंचलिक कार्यालय जबलपुर की रिपोर्ट का हाथ है। लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि प्रांगण प्रभारी गजराज वर्मा और मंडी सचिव सुश्री नीतू उईके दोनों ही भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं।

*प्रश्न उठ रहे हैं*

मंडी सचिव सुश्री नीतू उईके को क्यों नहीं किया गया निलंबित? क्या मंडी बोर्ड उन्हें संरक्षण दे रहा है? आंचलिक कार्यालय के संभागीय जबलपुर के श्री हरिराम लारिया के द्वारा सुश्री नीतू उईके मंडी सचिव चौरई का सेटअप भोपाल में करवा दिया गया था, क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है?

*निष्पक्ष जांच की मांग*

अब देखना होगा कि मंडी बोर्ड निष्पक्ष जांच करती है या नहीं। अगर मंडी बोर्ड निष्पक्ष जांच करती है तो मंडी सचिव सुश्री नीतू उईके और प्रांगण प्रभारी गजराज वर्मा दोनों ही के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। नाइट गेट प्रभारी सालोंम सिंह को मोहरा बनाकर गजराज वर्मा को निलंबित करना समझ से परे है।