का आयोजन किया गया ।यह शिविर 19/6/2025 से 21/6/2025 तक जिसमें 50 बच्चियों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय खिलाड़ी महिमा माॅझी (ब्लैक बेल्ट कराटे )एवं गौरी माॅझी (ब्राउन बेल्ट कराटे ) के द्वारा बच्चियों को आत्मरक्षा के अनेक गुण सिखाए गए। सभी बच्चियों ने अपनी आत्मरक्षा के गुण ग्रहण किऐ। इस कार्यक्रम में (कराटे ) शिक्षक का सम्मान श्रीफल एवं चुन्नी द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी बच्चियों को ठंडे पेय जल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष ममता कुचिया, वित्त संचालिका रीना जैन, रजनी बांदिल ,ऋतु जैन ,लक्ष्मी गुप्ता ,गीता पहाड़िया ,प्रतिमा गुप्ता, विनीता गुप्ता सभी बहनों का सहयोग रहा।