वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश ग्वालियर जिला ग्रामीण द्वारा सम्मान दिवस का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि के रूप में डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी एवं डबरा थाना प्रभारी सिटी यशवंत गोयल
*वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश ग्वालियर जिला ग्रामीण द्वारा सम्मान दिवस का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि के रूप में डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी एवं डबरा थाना प्रभारी सिटी यशवंत गोयल 

*वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के मुख्य संरक्षक आदरणीय अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता जी के जन्म दिवस पर सम्मान दिवस का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में दिव्यांशु चौधरी डबरा एसडीएम थाना प्रभारी यशवंत गोयल दीपक भार्गव रेड क्रॉस सोसाइटी एवं समस्त समाज बंधुओ की उपस्थिति रही सभी ने मिलकर डबरा एसडीएम दिव्यांशी चौधरी का सम्मान किया एवं थाना प्रभारी यशवंत गोयल का भी सम्मान किया वैश्य महासम्मेलन के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी में वाटर कूलर भी लगवाया गया जिससे वाटर कूलर का अस्पताल के सभी लोग एवं कंप्यूटर सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों को भी पानी पीने का आसानी रहेगी वैश्य महासम्मेलन समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती है जब भी उन्हें कोई जानकारी मिलती है तो वैश्य महा सम्मेलन के पदाधिकारी पहुंचकर अपने एक दूसरे के सहयोग से सभी की मदद करने के लिए पहुंच जाते हैं चाहे वह शिक्षा संबंधी हो चाहे हॉस्पिटल संबंधी हो चाहे किसी की मदद करना हो या किसी गरीब बच्ची की शादी करना हो रेड क्रॉस सोसाइटी में वाटर कूलर प्रदान किया गया तथा साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश साहू नीट परीक्षा में चयन हुए आंतरिक्षा अग्रवाल योगिता अग्रवाल का सम्मान किया गया विशिष्ट अतिथि दीपक भार्गव जी ने कहा कि वैश्य समाज यह कार्य सहरानीय है मुख्य अतिथि श्री दिव्यांशु चौधरी जी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी में वाटर कूलर की आवश्यकता थी जो की वैश्य समाज ने पूर्ण कर दी इस कार्यक्रम में रवि सोनी दिनेश निखरा नीरज गुप्ता लोकेश जैन दिनेश पिपरसेनिया जितेंद्र जैन जीतू श्वेता निखरा अजीत निखरा सतीश बंसल आनंद गुप्ता भावेश साहू मोहित बिलैया आकाश गुप्ता रवि सावला महेश जैन अजय गुप्ता रितेश जैन विवेक गुप्ता दुर्गेश पहाड़िया राजीव शिवहरे श्वेता निखरा अल्पना सेठ विनीता अग्रवाल मालती जैन मोंटी गुप्ता सीमा कुरैले लक्ष्मी निगोती निक्की अनीता गुप्ता प्रीति गुप्ता सविता शिवहरे लक्ष्मी कुचिया इत्यादि उपस्थित थे*
*कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र जैन ने किया*