अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन बरैया महासभा की नवीन कार्यकारिणी का रविवार को शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह हुआ।
लोकेशन डबरा जिला ग्वालियर डबरा ब्रेकिंग...
Slug...अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन बरैया महासभा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ
एंकर...अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन बरैया महासभा की नवीन कार्यकारिणी का रविवार को शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह हुआ। साथ ही में नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। संगठन मंत्री नरेश चौधरी एवं प्रवक्ता संजय जैन आमोल को भी शपथ दिलाई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में जैन समाज की बालिकाओं ने मंगला चरन पर शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जैन समाज के अनेक लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में चौधरी वीरेंद्र जैन, नरेश जैन, हरीश जैन, एवं विक्रम जैन की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्रीमान धर्मचंद जी जैन करेरा वालों ने की उन्होंने मंच से आगे भविष्य में होने वाले कार्यक्रम जैसे परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह की घोषणा की। वहीं नगर के पत्रकारों का सम्मान भी किया गया है।
वीओ...वही पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवाड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैन समाज हमेशा सभी के कल्याण में आगे रहता है और समाज की एकता नए-नए आयाम को जन्म दे रही है, उन्होंने जैन समाज द्वारा किए गए अनेक कार्यों पर अपने विचार प्रकट कर कहां की वर्तमान में जैन समाज समाज सेवा में सबसे आगे है और व्यवसाय में भी अग्रणी है, उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी और जैन समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भारी संख्या में जैन समाज के नर नारी उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम की आरंभ में समाज की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है।
बाइट...प्रदीप अग्रवाल / भाजपा विधायक सेवढ़ा।
डबरा से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
, 9826475901