डबरा अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के शुभ अवसर पर डबरा में भी योगा, किया गया , योगा दिवस, मनाया गया

 अंतर्राष्ट्रीय योगा  दिवस के शुभ अवसर पर सभी डबरा वासियों ने योग किया और सभी को संदेश दिया कि कोरोना के समय में भी जिसने योग किया उसको फायदा मिला योगा करने से शरीर को बहुत सारे लाभ मिलते हैं किसी भी प्रकार का शरीर में कोई रोग नहीं होता और कई प्रकार के फायदे मिलते हैं इसीलिए सभी लोगों को सुबह जल्दी उठकर योग प्रतिदिन करना चाहिए योग करने से काफी फायदा होता है कभी जीवन में आपको दवाई नहीं खानी पड़ेगी ऐसा प्राचीन काल से हमारे बुजुर्ग लोग करते आ रहे हैं और हमको भी करना चाहिए आगे चलकर आने वाली पीढ़ी को भी बताना चाहिए की योग करने से कोई भी बीमारी नहीं होती हैलोकेशन डबरा
 रिपोर्टर दीपक गुप्ता 
21 जून को अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के शुभ अवसर पर  डबरा में भी योगा, किया गया , योगा दिवस,  मनाया गया
 व्हाइट 
 ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा दामोदर गुप्ता बृजमोहन गुर्जर एवं समाज भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर योग किया