इंदरगढ़ नगर के एमबीबीएस छात्र भरत बघेल की रूस में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 जून को मौत हो गई थी। सातवें दिन शुक्रवार 3 बजे छात्र का शव इंदरगढ़ लाया गया।

लोकेशन 
इंदरगढ़ दतिया 
27 जून

एंकर    इंदरगढ़ के एमबीबीएस छात्र भरत बघेल का 7 दिन बाद शव इंदरगढ़ पहुंचा अंतिम यात्रा में पहुंचे हजारों लोग चचेरे भाई ने दी मुखारविंद पिता की इकलौती संतान थी 

इंदरगढ़ नगर के एमबीबीएस छात्र भरत  बघेल की रूस में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 जून को मौत हो गई थी। सातवें दिन शुक्रवार 3 बजे छात्र का शव इंदरगढ़ लाया गया। परिजरो ने जब उसकी बॉडी देखी तो परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वही मां बेहोश होने लगीं अंतिम यात्रा में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप अग्रवाल एसडीम अशोक अवस्थी पूर्व विधायक राधेलाल बघेल हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुये
नगर मुख्य श्मशान घाट पर छात्र भरत बघेल का शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया गया है। परिजनो का कहना है कि कमर पर चोट का निशान है। उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक नहीं भेजी गई है। जिससे पता चल सके कि मौत कैसे हुई। उन्होंने केंद्र सरकार से मामले की निष्पक्ष 
जांच कराने की मांग की है।
नायव तहसीलदार मनोज दिवाकर ने बताया कि दतिया कलेक्टर के आदेश पर एंबुलेंस से दिल्ली पार्थिव शरीर लेने गयाथा आज सुबह दूतावास द्वारा कानूनी कार्रवाई कर 7  बजे शव सुपुत्र किया गया था कोई भी दस्तावेज नहीं दिए  गए हैं
बाइट
तहसीलदार 
मनोज दिवाकर