आज विधानसभा भितरवार ग्राम बरई में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम मे भाजपा विधायक एव जनसेवक श्री मोहन उल्फत सिंह राठौर जी सम्मलित हुए!*

*आज विधानसभा भितरवार  ग्राम बरई में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम मे भाजपा विधायक एव जनसेवक श्री मोहन उल्फत सिंह राठौर जी सम्मलित हुए!*

ग्राम बरई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 28 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वर-वधु का पारंपरिक स्वागत कर *श्री राठौर जी* ने आशीर्वाद दिया.. 

इस अवसर पर श्री नरेंद्र बाथम जी  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा प्रत्येक कन्या को 11 रुपए की राशि भेंट की और सभी नवविवाहितों को *श्री राठौर जी* ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही 28 कन्याओं को  ₹49,000. ₹49,000 हजार रुपये के *श्री राठौर जी* ने चेक वितरित कर नव-दंपत्ति को सुखी एवं सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी!!

इस अवसर पर श्री चंचल राठौड़ जी (मंडल अध्यक्ष), प्रियंका सतेंद्र घुरैया जी (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), सरला शिवरतन राठौर जी (जनपद उपाध्यक्ष), श्री रामप्रकाश चौरसिया जी, श्री रीनू आदिवासी जी ( ज़नपद सदस्य) ,श्री बदन सिंह कौरव जी (सरपंच), श्रीपत आदिवासी जी , श्री कप्तान सिंह गुर्जर जी , श्री अरुण रावत जी ,श्री टिंकू राठौर जी , श्री नरेश रावत जी, श्री पदम सिंह यादव जी एवं SDM एव समस्त विभाग के अधिकारी एव कर्मचारी सम्मलित रहें..