*पंचायत में भ्रष्टाचार पर गिरी गाज, सीईओ जिला पंचायत की बड़ी कार्रवाई*
*भितरवार से बड़ी खबर*
ग्राम पंचायत बड़ेरा भारस में वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जिला पंचायत ने सख्त कदम उठाया है। जांच में गड़बड़ी प्रमाणित पाए जाने पर सरपंच राजेश सिंह को मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत पद से पृथक कर दिया गया है।
वहीं पंचायत सचिव मनीराम राजपूत और सहायक सचिव छत्रपाल रावत की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।
यह कार्रवाई क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। पंचायत में जवाबदेही तय करने की इस सख्त कार्यवाही से अन्य ग्राम पंचायतों को भी साफ-सुथरा प्रशासन चलाने का संदेश गया है।