पराली जलाने वालों पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई – 3.32 लाख का जुर्माना
भितरवार। गेहूं की फसल के बाद खेतों में पराली (नरवाई) जलाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम संजीव जैन के निर्देशन में भितरवार अनुविभाग में जांच टीमों ने कार्रवाई करते हुए भितरवार तहसील में 2.90 लाख रुपये और चीनौर तहसील के एराया, कछौआ व निहोना गांवों के 15 किसानों पर 42,500 रुपये का जुर्माना ठोका है।
यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1981 की धारा 19(5) के तहत की गई है। तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि यह जुर्माना बकाया भू-राजस्व की तरह वसूल कर 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रशासन की इस सख्ती से किसानों में हड़कंप मच गया है।