करैरा,पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में करैरा में पाकिस्तान का झंडा जलाया।


अभाविप ने शासकीय महाविद्यालय में पुतला फूँका 

करैरा:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में करैरा में शनिवार को जनाक्रोश चरम पर दिखाई दिया। सर्व धर्म समाज सामाजिक संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। दोनों संगठनों ने एकजुटता के साथ आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया।
सर्व धर्म समाज का प्रदर्शन: एकता की मिसाल
पुलिस सहायता केंद्र पर सर्व धर्म समाज सामाजिक संगठन ने सभी धर्मों के लोगों को एक मंच पर लाते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के झंडे को जूते-चप्पलों से पीटा और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। संगठन से जुड़े गोलू जाटव ने कहा, “पाकिस्तान कायरों का देश है। कायराना हरकत करना उसके खून में है। भारत ऐसी हरकतों का करारा जवाब देगा।”टोडा सरपंच जीतू यादव ने केंद्र सरकार से मांग की कि प्रधानमंत्री को अब पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि शहीद हुए 26 लोगों की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। समाजसेवी मोहसीन खान ने कहा, “पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। यह हमला पूरे देश के लिए दुखद है। संपूर्ण देशवासी इस घटना से आहत हैं।”
सर्व धर्म समाज के इस प्रदर्शन में सभी समुदायों के लोग शामिल हुए, जिसने एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए देश की सुरक्षा के लिए एकजुटता का संदेश दिया।
अभाविप का प्रदर्शन: युवा शक्ति का जज्बा
दूसरी ओर, शासकीय महाविद्यालय करैरा परिसर में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान होश में आओ’, ‘वीरों का अपमान नहीं सहेंगे’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों ने माहौल को जोशीला बना दिया। कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले को मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की।
अभाविप के भाग संयोजक रितुराज यादव ने कहा, “भारत का हर युवा मातृभूमि की सुरक्षा और अखंडता के लिए समर्पित है। धर्म की रक्षा के लिए भारत का युवा हंसते-हंसते प्राण अर्पित कर देगा। इतिहास गवाह है कि हम न कभी पराजित हुए हैं, न होंगे।” उन्होंने आगे कहा, “धर्म पूछकर मारा है, अब धर्म बताकर मरेंगे।”
कार्यकर्ताओं ने देश की एकता और अखंडता पर आघात करने वाली घटनाओं को बर्दाश्त न करने की बात दोहराई और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने इस प्रदर्शन को और प्रेरणादायक बनाया। अंत में, सभी ने हाथ उठाकर देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया।
करैरा के एडवोकेट महेंद्र बघेल ने कहा इस कायराना हरकत से पूरा देश दुःखी है लेकिन अब कड़ी कार्रवाई प्रधानमंत्री को करना चाहिये । आनंद मुदगल ने कहा अब पाकिस्तान की खाल में भूसा भरने का समय आ गया है केवल नदी के पानी को रोकने से काम नहीं चलेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाक्टर माजिद खान, मनोज शर्मा,सतीश वर्मा,छंदीराम यादव, नईम खान आदि लोग उपस्थित रहे ।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं,8435495303