डबरा न्यूज़ जाॅयट्स ग्रुप आफॅ डबरा सहेली द्वारा दिनांक 22-4 -2025 को पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में जिन पर्यटको की निर्मम हत्या हुई, श्रद्धांजलि अर्पित की

डबरा न्यूज़ जाॅयट्स ग्रुप आफॅ डबरा सहेली द्वारा दिनांक 22-4 -2025 को पहलगाम कश्मीर में हुए  आतंकवादी हमले में जिन  पर्यटको की निर्मम हत्या हुई है। उनकी आत्मा की शांति के लिए आज दिनांक 27 -4 -2025 को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवादी हमले की घोर निंदा की गई। सरकार से अपील की गई कि मासूम पर्यटको की जघन्य हत्या का बदला ले ।जिससे मृतकों की आत्मा को शांति मिलेगी उनके परिवार को न्याय मिलेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष ममता गुप्ता ,चंदा मोदी, रजनी बांदिल , लक्ष्मी गुप्ता ,अंजू सिंह, आरती गुप्ता,गीता पहाडिया ,सीमा साबला उपस्थित रही⚘⚘⚘⚘