करेरा ,के ग्राम बडौरा में शासन द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय प्रोग्राम निरोगी काया अभियान 20 फरबरी2025 से 30 मार्च 25 तक बीपी, शुगर, कैंसर,आदि के मरीजों की जांच की जा रही है आज ग्राम बडोरा में आदिवासी बस्ती में निरोगी काया अभियान का सिविर लगाया जिसमें एएनएम आशा सहयोगिनी एवं आशा के सहयोग से CHO ब्रजमोहन पाल ,द्वारा 30 वर्ष से ऊपर के 40, मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 4, मरीज शुगर, के तथा 1,मरीज हाई बीपी का मिला जिसको उचित ट्रीटमेंट देकर उचित सलाह दी गई। तथा साथ ही दस्तक अभियान जो की 18 फरवरी से 18 मार्च तक चलाया जा रहा है जिसमें घर-घर जाकर जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है एवं विटामिन ए की दवाई पिलाई जा रही है जिसमें निमोनिया एनीमिया डायरिया गंभीर बीमारी जन्मजात विकृति कुपोषण आदि के बच्चों को चिन्हित कर उचित ट्रीटमेंट देकर रेफर किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज ग्राम बड़ौदा मैं घर घर जाकर 32 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई तथा 37, बच्चों को ORS, के पैकेट वितरित किए गए ।एक बच्चे को उल्टी दस्त की दवाई दी तथा दो बच्चों को जुखाम खांसी,बुखार की दवाई दी गई ।
इसी दौरान करेरा सीबीएमओ डॉक्टर रोहित भदकारिया, के द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया ।जिसमें मिशन परिवार विकास सम्मेलन पर प्रकाश डालते हुए। आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी से परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे EC,OC, छाया ,निरोध आदि पर चर्चा की साथी मिशन परिवार विकास सम्मेलन का उद्देश्य आशा एवं आशा सहयोगी से पूछा जिसमें। मैं शादी के कम से कम 2 वर्ष के बाद पहला बच्चा तथा दो बच्चों के बीच कम से कम 3 वर्ष का अंतर बताया गया, जिसके लिए,EC,OC छाया निरोध आदि के यूजर्सन के नाम आशाओं से पूछे गए तो उनके नाम आशा कार्यकर्ता बताने में असमर्थ रही जिस पर करैरा सीबीएमओ महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी गई
।इस मौके पर करैरा, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया, बीसीएम अवधेश गौरैया, CHO ब्रजमोहन पाल, एएनएम, आशा,आशा सहयोगिनी, एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता
मो नं, 8435495303