करैरा :- ग्राम पंचायत करही में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का आज धूमधाम से समापन हुआ। फाइनल मैच ग्राम पंचायत झंडा और गौघारी के बीच खेला गया, जिसमें गौघारी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। उपविजेता रही ग्राम झंडा की टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि हाकिम रावत खड़ीचा ने ग्राम के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विजेता टीम गौघारी और उपविजेता टीम झंडा को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने दोनों टीमों के कप्तानों को फूलमालाओं से सम्मानित किया और विजेता टीम के लिए 11,500 रुपये की नकद पुरस्कार राशि क्रिकेट कमेटी को सौंपी। इस अवसर पर हाकिम रावत ने दोनों टीमों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
कार्यक्रम में मंडल करही के अध्यक्ष रामेश्वर रावत, ग्राम पंचायत करही के सरपंच मोहित शर्मा, ग्राम पंचायत झंडा की जनपद सदस्य, पूर्व सोनू रावत, रमाकांत भार्गव, नेता झंडा ओम प्रकाश रावत सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक और युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि हाकिम रावत ने सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत करही क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया और मंगलकामनाएं दीं।
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता
मो नं 8435495303