करैरा। करैरा विधानसभा में लंबे समय से चर्चा का विषय बने सब रजिस्ट्रार सुरेंद्र बरेलिया का आखिरकार स्थानांतरण हो गया। इस अवसर पर करैरा विधायक रमेश खटीक का एडवोकेट महेंद्र बघेल के कार्यालय में सम्मान किया गया। विधायक का फूल-माला, शॉल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।
गौरतलब है कि करैरा विधानसभा में सब रजिस्ट्रार सुरेंद्र बरेलिया के कार्यकाल को लेकर लगातार विरोध हो रहा था। विधायक रमेश खटीक ने दो बार इस मामले को विधानसभा में उठाया था। वहीं, विधायक खेमे के एडवोकेट महेंद्र बघेल ने भी उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था।
अब जब सुरेंद्र बरेलिया का स्थानांतरण हो चुका है, तो इसे विरोध करने वालों की जीत माना जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में एडवोकेट महेंद्र बघेल के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रमेश खटीक का सम्मान किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता
मो नं 8435495303