करैरा नगर परिषद में पार्षद शालिनी सोनी ने सीएमओ को ज्ञापन देकर खराब सड़क निर्माण को लेकर की एफआईआर की मांग
मात्र 6 महीने में ही उखड़ गई सड़क
करैरा:- करैरा नगर परिषद में भ्रष्टाचार का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 15 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क मात्र 6 महीने में ही उखड़ गई। इस घटिया निर्माण से वार्डवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पार्षद शालिनी सोनी ने आज नगर परिषद कार्यालय में हंगामा मचाते हुए ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर और दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, गिट्टी उखड़कर बाहर बिखर गई है, और धूल-गड्ढों के कारण लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
घटिया निर्माण में ठेकेदार और नगर परिषद की सांठगांठ
जानकारी के अनुसार, यह सड़क कामाख्या मंदिर के पीछे से भार्गव के घर तक 130 मीटर लंबी और 20 फुट चौड़ी बनाई जानी थी। लेकिन मौके पर जांच में चौड़ाई कहीं 15 फुट तो कहीं महज 12 फुट ही पाई गई। योजना में सड़क के साथ नालियों का निर्माण भी शामिल था, जो पूरी तरह गायब हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार और नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।
पार्षद शालिनी सोनी का सख्त रुख, दी ऊंचे स्तर तक जाने की चेतावनी
पार्षद शालिनी सोनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद के सीएमओ से ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। आज कार्यालय में हंगामे के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिससे उनका गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने कहा, “नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता को बार-बार घटिया निर्माण की मार झेलनी पड़ रही है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो मैं यह मामला कलेक्टर, मुख्यमंत्री और हाई कोर्ट तक ले जाऊंगी।” उन्होंने सीएमओ को अल्टीमेटम दिया कि जब तक सड़क मामले में एफआईआर नहीं होती, वह चुप नहीं बैठेंगी।
शालिनी सोनी का गंभीर आरोप: अध्यक्ष शारदा रावत के भाई पर ठेके लेने का इल्जाम
शालिनी सोनी ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा रावत के भाई लल्ला रावत फर्जी फर्मों के जरिए सड़कों के ठेके लेते हैं और घटिया काम करते हैं। उन्होंने दावा किया कि लल्ला रावत को अध्यक्ष का पूरा संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते भ्रष्टाचार बेरोकटोक चल रहा है।
घटिया निर्माण को लेकर वार्डवासियों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश , प्रदर्शन की तैयारी
सड़क की बदहाली से गुस्साए वार्डवासी अब नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार के चलते उनके टैक्स के पैसे बर्बाद हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। नागरिकों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क की मरम्मत और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे शालिनी सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
शालिनी सोनी ने कहा भ्रष्टाचार की फेहरिस्त लंबी, लेकिन कार्रवाई कब ?
शालिनी सोनी ने बताया कि करैरा नगर परिषद में हर निर्माण कार्य में घोटाले हो रहे हैं। सड़कें, नालियां या अन्य प्रोजेक्ट कुछ ही महीनों में खराब हो जाते हैं, लेकिन न ठेकेदारों पर कार्रवाई होती है, न ही अधिकारियों से जवाब तलब किया जाता है। उन्होंने कहा, “हम तब तक चुप नहीं होंगे, जब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होती और दोषियों को सजा नहीं मिलती।”
इनका कहना है ।
हमने ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है काम घटिया किया है । जाँच करके एफआईआर करवायेंगे
पूरन कुशवाह सीएमओ करैरा
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता
मो नं 8435495303