करैरा के जितेंद्र जाटव का पीएचडी में चयन, ट्यूमर कैंसर पर करेंगे शोध।


करैरा :- करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामनगर (गधाई) निवासी जितेंद्र जाटव पुत्र पानसिंह ने अपनी मेहनत और लगन से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में घोषित पीएचडी प्रवेश परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में जितेंद्र का चयन जूलॉजी विषय में ट्यूमर कैंसर पर शोध के लिए हुआ है। इस परीक्षा में कुल 14 सीटें थीं, जिनमें से 7 स्थानों पर चयन हुआ, और जितेंद्र ने अपनी जगह पक्की की। वर्तमान में जितेंद्र जाटव ग्वालियर के शासकीय प्रसूतिगृह माधोगंज में स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता पानसिंह एक किसान हैं, जिन्होंने कठिन परिश्रम से अपने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया। जितेंद्र की इस सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि करैरा और आसपास का पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।जितेंद्र ने बताया कि ट्यूमर कैंसर जैसे गंभीर विषय पर शोध करने का उनका सपना था, और अब इस चयन के साथ वह अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है, और लोग इसे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत मान रहे हैं।
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता मो नं,8435495303