श्री गहोई वैश्य समाज डबरा का होली मिलन एवं महिला मंडल शपथ ग्रहण समारोह आयोजन हुआ
डबरा। श्री गहोई वैश्य समाज के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह एवं महिला मंडल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई और समाज के वरिष्ठजनों व महिलाओं का सम्मान किया गया।
भाजपा महिला मंडल नगर अध्यक्ष संगीता डेंगरे ने गहोई समाज के होली मिलन "समाज की महिलाएं संगठित होकर हर क्षेत्र में मजबूती आएगी। संगठन को एक परिवार की तरह एकजुट रखकर ही समाज की प्रगति संभव है।" और बताया कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार की महिलाओं के लिए कितनी योजनाएं चल रही हैं अभी उनकी जानकारी शायद समाज की महिलाओं को नहीं है जो कि समाज की, महिलाओं को योजनाओं के बारे में बताऊंगी कि जिसकी जानकारी अभी समाज की महिलाओं को नहीं है किस समाज की महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिल सके मैं इसके लिए तत्पर समाज के लिए तैयार रहूंगी जब भी कोई महिलाएं में किसी भी समस्या को लेकर या योजना को लेकर जानकारी लेना चाहती है वह मेरे से संपर्क कर सकती है न्होंने महिलाओं से सशक्त और सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
महिला मंडल की नव-निर्वाचित अध्यक्ष अल्पना सेठ ने संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया। वहीं, गहोई समाज महासभा के अध्यक्ष मुन्ना लाल डेंगरे जी ने गरीब परिवार की बच्चियों की शादी में 51,000 रुपये सहयोग देने की घोषणा की। यह भी कहा कि गरीब परिवार समाज की कोई गरीब परिवार की बच्ची बिना शादी के ना रह जाए और आगे भी पूरी सहायता के लिए समाज आगे तत्पर खड़ा रहेगा क्योंकि यह एक हमरा वही समाज एक परिवार है जो यदि कोई परिवार मुसीबत में आता है तो कभी समाज हमेशा उसकी सेवा के लिए तत्पर आगे खड़ा रहेगा और एक सुई में एक धागे की तरह मिलजुल कर रहा और आज मुझे बड़ा गर्व हो रहा है की समाज के लोग इतनी ज्यादा संख्या में आज समाज में आए आज मुझे इतनी खुशी हो रही है कि मैं आपको बात नहीं सकता
वृंदावन से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण के स्वरुप बनकर सभी लोगों को राधे कृष्ण लीला के बारे में की होली खेली और भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे कार्यक्रम यादगार बन गया। समारोह का समापन सम्मान एवं सामूहिक स्वरुचि भोज के साथ हुआ।