करैरा :- पर्यावरण संरक्षण की तमाम अपीलों के बावजूद पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है। ताजा मामला करैरा के महुअर कॉलोनी का है, जहां वर्षों से खड़ा एक हरा-भरा शीशम का पेड़ दिनदहाड़े काट दिया गया। इस पेड़ की छांव में लोग वर्षों से बैठते थे, लेकिन कुछ लोगों ने इसे बेरहमी से काट दिया। जब पड़ोसियों ने विरोध किया तो आरोपी घर का ताला लगाकर फरार हो गए। पेड़ कटाई के दौरान वहां मौजूद स्थानीय दुकानदार इरशाद खान ने बताया कि उनकी आंखों के सामने ही यह हरियाली उजाड़ दी गई। उन्होंने आरोपियों को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इरशाद खान के अनुसार, आसपास के लोग ‘मारसाब-मारसाब’ बोल रहे थे, लेकिन वे किसी का नाम नहीं जानते थे। इस घटना से क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं। घटना की सूचना मिलते ही करैरा तहसीलदार कल्पना शर्मा ने डुमघुना हल्का के पटवारी अरविंद असैया को जांच के लिए भेजा। पटवारी ने मौके पर पहुंचकर फोटो और वीडियो लिए तथा जांच प्रतिवेदन तैयार किया। हालांकि, अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। महुअर कॉलोनी के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों की पहचान कर उन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। यह पेड़ कई वर्षों से वहां खड़ा था और स्थानीय लोगों के लिए छांव व शुद्ध हवा का स्रोत था।
इनका कहना है ।
(1) केवल नाम क्लियर हो जाये मारसाहब का जैसा सब लोग बता रहे है बैसे ही हम जाँच प्रतिवेदन तहसीलदार मैडम को प्रस्तुत कर देंगे
अरविंद असैया पटवारी (डुमघुना हल्का )
(2) जिसने भी वह पेड़ काटा है उसके लिये जाँच टीम गठित कर दी है उचित कार्रवाई होगी
कल्पना शर्मा तहसीलदार करैरा
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता
मोनं 8435495303