दतिया गोरा घाट की बड़ी कार्रवाई पुलिस की बड़ी कार्यवाही आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, ₹50,700 नगद बरामद*
*आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, ₹50,700 नगद बरामद*
दतिया। गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध जुआ गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए 2 मार्च 2025 को शाम 6:15 बजे मौजा उचाढ में नत्था के आम के पेड़ के नीचे चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा। इस कार्रवाई में छह जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए, जिनके कब्जे से ₹50,700 नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपीयों में:- बलबहादुर पुत्र बादाम सिंह चौहान, छोटू केवट पुत्र रजनीश केवट, भीकम केवट पुत्र गुड्डी केवट, कालीचरण शर्मा पुत्र रमेश शर्मा, रामकुमार गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता, राममिलन रावत पुत्र धनीराम रावत निवासी भदोना शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 64/25 के तहत धारा 13 जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। उन्हें नोटिस पर रिहा किया गया है, और आगे की जांच जारी है।