भितरवार पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को दबोचा
डबरा। 28 फरवरी 2025 – पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में भितरवार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो 315 बोर के देशी कट्टे व दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं।
ग्राम भानगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते दो बदमाश कट्टा लेकर फरियादी को धमकाने पहुंचे थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भितरवार अतुल सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को धरदबोचा। उनके पास से एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया।
एक अन्य कार्रवाई में, बागबई तिराहे पर पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चेकिंग की, जिसमें बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन किया जा रहा था। जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक के कब्जे से भी एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा राउंड मिला। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना भितरवार पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।